Lakh Take Ki Baat: दुनिया के सबसे ठंडे इलाके जहां साल भर जमी रहती है बर्फ, मोबाइल भी नहीं करता काम

2020-04-24 1

पहाड़ से लेकर मैदानी इलाकों तक देश ठिठुर रहा है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड से लेकर जम्मू कश्मीर में भारी बर्फबारी से मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है. लेकिन आज हम आपको बताते हैं दुनिया के उन शहरों के बारे में जहां पारा -58 डिग्री पर चला जाता है, लेकिन फिर भी वहां इंसान रह रहे है. ऐसा ही देश है रुस का ओमेकॉन जहां सालों भर बर्फ जमी रहती है जहां मोबाइल काम नहीं करते. तो कार एक बार बंद होने पर दोबारा शुरू नही हो पाती.

Free Traffic Exchange