हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव में महाभियोग प्रस्ताव के समर्थन में 229 तो विरोध में 197 वोट पड़े. अब महाभियोग प्रस्ताव सीनेट में भेजा जाएगा, जहां 100 सीटें हैं. सीनेट में डोनाल्ड ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी के पास 53 सीटें हैं. सीनेट में महाभियोग प्रस्ताव पास होने के लिए 51% वोट जरूरी है. सीनेट से महाभियोग खारिज होने के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पद पर बने रहेंगे. अगर ट्रायल पूरी हो जाती है तो सीनेट में ट्रंप की सजा पर वोटिंग होगी. सजा पर वोटिंग में 67% से कम वोट पड़े तो ट्रम्प राष्ट्रपति बने रहेंगे और 67% वोट पड़े तो ट्रम्प को पद छोड़ना पड़ेगा. अगर ट्रंप को पद छोड़ना पड़ा तो उप राष्ट्रपति माइक पेन्स पद संभालेंगे.