बुलंदशहर में अपनी बेटी के गैंगरेप और हत्या के बाद परिवार खौफ से पलायन कर गया. 1 जनवरी 2018 को हुई इस घटना से पीड़ित परिवार को अब भी सरकार से इंसाफ की तलाश है. पीड़ित परिवार का आरोप है कि उन्हें लगातार धमकी मिल रही है और इसके बाद ही उन्हें पलायन करने के लिए मजबूर होना पड़ा. परिवार ने पुलिस पर भी लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है.