CAA को लेकरAIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी पर निशानेबाजी की है. उनका कहना है कि हर धर्म के लोग CAA का विरोध कर रहे हैं. साथ ही ओवैसी ने कहा है कि सरकार का समर्थन करने वाले मौलवियों के विचारों से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों की सोच नौजवानों की सोच से बिलकुल अलग है। हालांकि, ओवैसी ने नागरिक कानून के खिलाफ प्रदर्शनों के दौरान हिंसा का विरोध किया।