झारखंड के रुझानों में त्रिशंकु विधानसभा बनती दिखाई दे रही है. बीजेपी राज्य में सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभर कर सामने आ रही है. किसी भी पार्टी को बहुमत न मिलता दिखाई नहीं दे रहा है. ऐसे में बीजेपी ने अपने पुराने सहयोगियों से संपर्क साधना शुरू कर दिया है. झारखंड विकास मोर्चा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और आजसू अध्यक्ष सुदेश महतो से बीजेपी नेताओं ने संपर्क किया है. बाबूलाल मरांडी बीजेपी से पहले मुख्यमंत्री रह चुके हैं.