झारखंड में विधानसभा की 81 सीटों पर हुए चुनाव रुझान और नतीजे लगातार सामने आ रहे है. अब तक मिले रुझानों के अनुसार, 26 विधानसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी आगे चल रही है, वहीं विपक्षी JMM 29, कांग्रेस 14 और राजद 4 सीटों पर आगे है. इसके अलावा जेवीएम (पी) तीन पर और आजसू भी तीन विधानसभा सीटों पर आगे चल रही हैं. इन रुझानों के बाद से राज्य में झामुमो गठबंधन (कांग्रेस-आरजेडी और झामुमो) की सरकार बनने के आसार है. हालांकि चुनाव नतीजों के बाद ही पूरी स्थिति साफ हो जाएगी.