दिल्ली के रामलीला मैदान से पीएम मोदी ने आज रैली के जरिए लाखों लोगों को संबोधित करते हुए नागरिकता कानून पर विपक्ष और कांग्रेस पर निशाना साधा. देश में हो रही हिंसा का जिम्मेदार ठहराते हुए पीएम कांग्रेस पर CAA के नाम पर झूठ और अफवाह फैलाने के लिए जमकर बरसे. तो वहीं देश के लोगों से कहा कि दो दशकों से मोदी का विरोध होता आया है, मोदी का विरोध करना है तो करो, लेकिन किसी गरीब की झोपड़ी को मत जलाओं.