रामलीला मैदान में शनिवार को कांग्रेस ने मोदी सरकार के खिलाफ ‘भारत बचाओ’ रैली की. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और डॉ. मनमोहन सिंह समेत कई वरिष्ठ नेता इस रैली में शामिल हुए. रैली में देश की गिरती अर्थव्यवस्था, बढ़ती बेरोजगारी, महिला सुरक्षा जैसे मुद्दे निशाने पर रहे. रैली में राहुल गांधी ने कहा कि मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं, राहुल गांधी.