झारखंड में मिली जीत पर बोले RJD प्रवक्ता मनोज झा- ये जनता की जीत, जल, जगंल जमीन के मुद्दो की वापसी होगी

2020-04-24 2

झारखंड में मिली जीत को RJD के प्रवक्ता और सांसद मनोज झा ने कहा है कि ये जीत जनता की जीत है. इसके साथ ही उन्होनें भावी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी बधाई दी. न्यूज नेशन के साथ बातचीत में मनोज झा ने कहा कि लालू यादव जी ने कोशिशे की थी एक खास मुद्दे पर जमीनी चुनाव लड़ा जाए. जल, जगंल जमीन के मुद्दो की वापसी होगी जिसकी वजह से झारखंड का निर्माण हुआ था. झारखंड अपने निर्माणकाल से इस दिन का इंतजार कर रहा था.

Videos similaires