UP: लखनऊ में पीएम नरेंद्र मोदी ने किया अटल जी की 25 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमा का अनावरण

2020-04-24 53

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर लखनऊ में उनकी 25 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमा का अनावरण किया. पूर्व पीएम अटल जी की 95वीं जयंती पर तीन दिवसीय समारोह भी आयोजित किया गया. प्रधानमंत्री मोदी समारोह के अंतिम दिन लखनऊ पहुंचे और लोकभवन में अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का लोकापर्ण किया. इसके साथ ही उन्होंने अटल बिहारी चिकित्सा विश्वविद्यालय का भी शिलान्यास किया. प्रतिमा का वजन 4000 किलो है जिसे बनाने में कुल 89 लाख की लागत आई है. बुधवार को मोदी अटल स्मृति स्थल पर पहुंच कर उन्हें नमन किया. इस मौके पर उनके साथ गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और लालकृष्ण आडवाणी मौजूद थे.