मंदसौर जिले के पिपलिया मंडी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा पुलिस थाने मे दीया आवेदन जिसमें कांग्रेस नेता अनिल शर्मा ने बताया कि रिपब्लिक भारत की टीवी चैनल के चीफ एडिटर अर्नब गोस्वामी द्वारा लगातार भडकाउ व अराजकता फैलाने वाले मनगढ़ंत सत्यता से परे समाचारों का निरन्तर प्रसारण किया जा रहा है। साथ ही यह हमेशा देश को तोड़ने वाली बातें अपने टीवी चैनल पर करते रहते हैं। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ बेहद निंदनीय निम्न स्तरीय टिप्पणी की गई है जो बेहद शर्मनाक है इससे हम कांग्रेसजनों की भावनाऐ भी आहत हुई हैं। उन्होंने अपनी टिप्पणी से भारतीय संस्कारों का मजाक उड़ाया है साथ ही एक महिला शक्ति के विरुद्ध की गई टिप्पणी संपूर्ण भारतीय नारी का अपमान है। निष्पक्ष एवं स्वस्थ पत्रकारिता को अर्नब गोस्वामी ने शर्मसार किया गया है। इस कृत्य के लिए उनके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई कर उनके तथा समाचार चैनल के विरुद्ध शीघ्र ही कानूनी कार्रवाई करने की मांग की ओर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा पिपलियामंडी थाने पर आवेदन दिया और अर्नब गोस्वामी कि गिरफ्तारी कि भी मांग की।