Jharkhand Results: न्यूज नेशन पर झारखंड के भावी सीएम हेमंत सोरेन का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू, देखें Video

2020-04-24 8

झारखंड विधानसभा चुनाव नतीजों पर भावी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से न्यूज नेशन के संवाददाता ने बातचीत की. इस खास इंटरव्यू में हेमंत सोरेन ने झारखंड में नये अध्याय की शुरुआत के बारे में बताया. हेमंत सोरेन ने कहा- जो लोगों की उम्मीदें है उन उम्मीदों पर नई सरकार खरी उतरेगी. जनता ने महागठबंधन पर भरोसा किया है. रघुबर दास की सरकार अभी भी चल रही थी, भरे चुनाव में गठबंधन की सरकार थी. 14 महीने की गठबंधन सरकार चली, 5 साल भी यही सरकार चलेगी. देखें exclusive interview.