CAA और NRC को लेकर देशभर में हो रहे लगातार विरोध प्रदर्शन विपक्ष पार्टियों समेत कई लोगों ने इसके समर्थन में शांति मार्च निकाला. कांग्रेस ने भोपाल में CAA के खिलाफ शांति मार्च निकाला जिसमें सीएम कमलनाथ के साथ पूरा मंत्रीमंडल शामिल रहा. एमपी में कांग्रेस के सांसद नकुलनाथ से न्यूज नेशन ने खास बातचीत की. सांसद नकुलनाथ ने कहा कि NRC बिल को संसद में पास कराने की बीजेपी को इतनी जल्दी क्यों थी. संसद में इस पर चर्चा की जा सकती थी, फिर चाहे वो CAA ही क्यों न हो. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजघाट पर सत्यग्रह किया था. इससे पहले शांतिपूर्ण रैली की गई, कांग्रेस जनता के बीच जा रही है. बीजेपी के कारण लोगों में भ्रम पैदा हुआ.