देशभर में CAA और NRC पर फैली अफवाह के कारण जमकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है, इसी बीच मोदी सरकार NPR के जरिए आम नागरिकों की जनगणना का डेटाबेस तैयार करने में जुट गई है. हालांकि, विपक्ष अब NPR को NRC से जोड़कर देख रहा है. तो वहीं अमित शाह भी इस बाबत दो टूक जवाब दे चुके है कि दोनों का एक दूसरे से कोई लेन देन नही है. बात बात पर हिंदु- मुस्लमान कर रहे विपक्षियों को पहले ये समझने की जरुरत है कि आखिर NPR और NRC में क्या अंतर है.