पीएम मोदी ने बुधवार को लखनऊ से लोगों को संबोधित करते हुए अटल भूजल योजना (अटल जल) की शुरुआत की जिससे सात राज्यों के 8,350 गांवों को फायदा होगा. उन्होंने इसके साथ ही लेह और मनाली को जोड़ने वाली सुरंग का नामकरण 'अटल टनल' करने की घोषणा की. इसके साथ ही उन्होंने 25 फीट ऊंची अटल जी की कांस्य प्रतिमा का भी अनावरण किया. इसके बाद पीएम मोदी ने लखनऊ में अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी का शिलान्यास करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ की. इस दौरान उन्होंने अनुच्छेद 370, रामजन्मभूमि फैसले और नागरिकता संशोधन एक्ट पर भी बात की.