Solar Eclipse 2019: 26 दिसंबर को साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, 144 साल बाद बन रहा खास संयोग

2020-04-24 2

साल 2019 का आखिरी सूर्य ग्रहण 26 दिसंबर को लगने जा रहा है जो वलयाकार सूर्य ग्रहण होगा अर्थात पूर्णग्रास नहीं बल्कि खंडग्रास सूर्य ग्रहण होगा. इस सूर्य ग्रहण का असर सभी राशियों पर पड़ेगा. बताया जा रहा है कि इस सूर्य ग्रहण पर 144 साल बाद महासंयोग भी बन रहा है. ग्रहण धनु राशि में लगेगा जिसमें सूर्य के अलावा गुरु, शनि और चंद्रमा पहले से ही मौजूद है. भारतीय समयानुसार आंशिक सूर्यग्रहण सुबह 8 बजे आरंभ होगा जबकि वलयाकार सूर्यग्रहण की अवस्था सुबह 9.06 बजे शुरू होगी. सूर्य ग्रहण की वलयाकार अवस्था दोपहर 12 बजकर 29 मिनट पर समाप्त होगी जबकि ग्रहण की आंशिक अवस्था दोपहर 1 बजकर 36 मिनटर पर समाप्त होगी.

Videos similaires