दिल्ली (Delhi) के जामा मस्जिद (Jama Masjid) में हो रहे सीएए (CAA) और एनआरसी (NRC) के खिलाफ हो रहे शांतिपूर्ण प्रदर्शन के चलते दिल्ली पुलिस ने भीम आर्मी प्रमुख चंद्शेखर 'रावण' को हिरासत में ले लिया है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने एहतियातन ऐसा किया है. दिल्ली पुलिस ने जामा मस्जिद में हो रहे प्रदर्शन के बीच चंद्रशेखर को निकाल कर ले गई. सूत्रों के मुताबिक, उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले जाया जा रहा है. नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act 2019) और प्रस्तावित एनआरसी (NRC) के विरोध में दिल्ली के जामा मस्जिद (Jama Masjid) के बाहर नागरिकता संशोधन कानून 2019 के विरोध में शुक्रवार को भारी प्रदर्शन हो रहा है.