कश्मीर में बुधवार को भी ठंड का प्रकोप जारी रहा और घाटी में तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया. श्रीनगर में इस मौसम की सबसे सर्द रात दर्ज की गई. मौसम विभाग ने यह जानकारी दी. मौसम विभाग के अधिकारी के अनुसार, समूचे कश्मीर और लदाख में बुधवार को न्यूनतम तापमान शून्य से कई डिग्री नीचे दर्ज किया गया. हालांकि आसमान साफ रहा.