3 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म सब कुशल मंगल की टीम ने न्यूज नेशन को दिए इंटरव्यू में अपनी फिल्म से जुड़े खास किस्से शेयर किए. मशहूर गीतकार समीर अनजान द्वारा लिखे गानों को आज भी पंसद किया जाता है. फिल्म सब कुशल मंगल के गानों को भी उन्होंने लिखा है. दर्शकों के सामने एक नए एज की लवस्टोरी डायरेक्टर ने पेश करने की कोशिश की है. फिल्म के गाने पहले ही यूथ की जुंबा पर हिट है तो ट्रेलर को भी काफी पंसद किया जा रहा है. डायरेक्टर की माने तो गानों के जरिए ही फिल्म की कहानी दर्शकों को लुभाएगी.