साल के आखिरी सूर्य ग्रहण का नजारा दुनिया भर के लोगों ने देखा. इसे वलयाकार सूर्य ग्रहण का नाम दिया गया जिसमें चंद्रमा की छाया सूर्य का पूरा भाग नहीं ढक पाई. चंद्रमा की छाया पड़ते ही सूर्य एक चूड़ी की आकार की तरह नजर आया जिसे वैज्ञानिकों ने रिंग ऑफ फायर का नाम दिया. सुबह 8 बजकर 4 मिनट से ग्रहण लगा जो करीब 2 घंटे 40 मिनट तक रहा. बता दें कि इससे पहले इस साल 6 जनवरी और 2 जुलाई को आंशिक सूर्य ग्रहण लगा था. अब अगला सूर्य ग्रहण नए साल में जून महीने में लगेगा.