नागरिकता कानून को लेकर दिल्ली की आवाम को भड़काने के पीछे साजिश कौन रच रहा है ये सवाल इसलिए उठा क्योंकि शुक्रवार को जामा मस्जिद में जुम्मे की नमाज के बाद शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया जा रहा था. लेकिन शाम होते ही हंगामा शुरू हो गया और इस बीच ये सवाल भी उठा कि अगर प्रदर्शन सेंट्रल दिल्ली में होना था तो नॉर्थ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट से हजारों की भीड़ दिल्ली गेट तक कैसे पहुंच गई. प्रदर्शनकारियों के हंगामे के बाद पुलिस को बल का प्रयोग करना पड़ा.