रामलीला मैदान में पीएम मोदी की रैली में संबोधन से पहले केंद्रीय मंत्रियों, दिल्ली के बड़े नेताओं ने रैली को संबोधित किया. इसमें दिल्ली के बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी, केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन, शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी, बीजेपी नेता विजय गोयल, विजेंद्र गुप्ता, गौतम गंभीर शामिल थे. रैली में मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली हमारी मां है और हम मां को नुकसान नहीं होने देंगे. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा, 'बीजेपी जो कहती है, वह करती है. यही हमारी पहचान है यही हमारा मंत्र है.' उन्होंने कहा, 'एक अकेला मोदी खड़ा है भारत देश बचाने को और सारे विपक्षी साथ खड़े हैं केवल उसे हराने को। फेंक रहे सारे पासे जनता को भरमाने को, एक अकेला मोदी खड़ा है भारत वर्ष जिताने को.