बिहार के पटना में सरस्वती पूजा के बाद मूर्ति विर्सजन के दौरान जमकर बवाल देखने को मिला. मामूली से बात को लेकर छात्रों और लालबाग की जनता के बीच में विवाद हो गया जिसके बाद दोनों गुटों के बीच में गोलियां चली. मामला इतना बढ़ा जिससे बमबारी की नौबत आ खड़ी हुई.
#PatnaNews #IdolImmersion #Firing