मेरठ के एक पुलिस अधिकारी का वीडियो वायरल हुआ जिसमें अधिकारी कुछ लोगों को पाकिस्तान जाने की धमकी देता नजर आ रहा है. हालांकि, इस वीडियो के पीछे की सच्चाई कुछ और ही कहती है. CAA के खिलाफ जब देशभर में हिंसा की आग फैली हुई थी, तब एसपी अपनी टीम के साथ पहुंचे जहां पुलिस को देख लोगों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए. जिसके बाद पुलिस अफसर ने हिंसा को रोकने के लिए लोगों को पाकिस्तान जाने के बारे में कहा. स्थानीय लोगों और पुलिस के बीच इस बातचीत को देख हिंसा नही हुई.