भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपनी उपलब्धियों के लिए जाने जाते हैं. अब एमएस धोनी के नाम एक और बड़ी उपलब्धि कर ली है. महेंद्र सिंह धोनी को अब पिछले एक दशक की वन डे टीम का कप्तान बनाया गया है. क्रिकेट आस्ट्रेलिया की ओर से इस बात का ऐलान किया गया है. क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने इस वन डे टीम का ऐलान मंगलवार को ही किया है. इस टीम की कमान तो महेंद्र सिंह धोनी के हाथ में दे ही दी गई है, साथ ही इस टीम में तीन भारतीय खिलाड़यों को शामिल किया गया है. यह सभी भारतीय खिलाड़ी दुनिया भर में अपने विस्फोटक बल्लेबाजी के चलते जाने जाते हैं, इसलिए इस महान टीम में इन तीनों को स्थान दिया गया है.