राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया. इस खास मौके पर उनके साथ पत्नी जया बच्चन और बेटे अभिषेक बच्चन भी साथ नजर आए. अपने लंबे फिल्मी करियर के दौरान बिग बी ने कई अनगिनत फिल्मों में काम किया जिसमें उनके अभिनय, डायलॉग डिलीवरी को दर्शकों ने खूब पंसद किया. अमिताभ बच्चन से पहले विनोद खन्ना, लता मंगेश्कर, आशा भोंसले, देविका रानी, राज कपूर, सत्यजित रॉय, दिलीप कुमार, मजरुह सुल्तानपुरी, यश चोपड़ा, अशोक कुमार, वी शांताराम जैसे स्टार्स दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किए जा चुके है.