मुस्लिम लीग के सांसद ने संसद में जामिया में हुए फायरिंग के खिलाफ नोटिस दिया है. लोकसभा में काम रोको प्रस्ताव का नोटिस दिया गया है. जामिया में जिस तरह से गोलीकांड हुआ उसके बाद अब सदन में भी इसकी गूंज सुनाई देने वाली है. मुस्लिम लीग के सांसद पीके कुनहली कुट्टी ने काम रोको प्रस्ताव दिया है.
#JamiaFiring #Parliament #AdjournmentMotionNotice