नागरिकता कानून के मुद्दे पर गुरुवार को यूपी के कई शहरों में उग्र प्रदर्शन किया गया. इस दौरान लखनऊ और संभल में जमकर हिंसा हुई जिसमें प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया तो वहीं कई गाड़ियों में आग लगा दी. वहीं अब दिल्ली के जामा मस्जिद में हजारों की तादाद में लोग जुटे हुए है. जुम्मे की नमाज पढ़ने के लिए इकट्ठा हुए लोग हाथों में तिरंगा लिए अब नागरिकता कानून का नारेबाजी करते हुए विरोध कर रहे है. हालांकि, पुलिस ने ड्रोन कैमरा के जरिए सुरक्षा पर नजर रखी हुई है.