Budget 2020: मोदी 2.0 के बजट से उम्मीदें बढ़ी, असेंबल इन इंडिया सेक्टर में नौकरी देने वालों को मिलेगी खास छूट,

2020-04-24 0

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के लाल बहीखाते से आम लोगों को इस बार के बजट में से काफी उम्मीदें है. इनकम टैक्स की बात करें तो नए टैक्स स्लैब में 10 फीसदी के प्रस्ताव की घोषणा संभव है. वहीं असेंबल इन इंडिया सेक्टर में नौकरी देने वालों के लिए खास टैक्स छूट मिल सकती है.
#Budget2020 #MiddleClassExpectations #NirmalaSitharaman