जनपद शामली के कस्बा कैराना में पानीपत रोड स्थित बालाजी आई टी आई में बनने वाली अस्थाई जेल का डीएम एसपी ने निरीक्षण किया। लॉक डाउन का उल्लंघन करने एवं गिरफ्तार अपराधियों के लिए शासन के निर्देश पर अस्थाई जेल बनाई जा रही है। जिसको लेकर डीएम एसपी ने अस्थाई जेल का निरीक्षण किया तथा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। वही अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश निर्देश भी दिए गए लॉक डाउन के उल्लंघन करने में महामारी अधिनियम में गिरफ्तार लोगों को पुलिस ने जेल नहीं भेज पा रही थी। वहीं अभी तक कैराना कोतवाली में लॉक डाउन के उल्लंघन एवं महामारी अधिनियम में गिरफ्तार लोगों को थाने से ही 41 के नोटिस पर जमानत दी जा रही थी। जिसको देखते हुए शासन निर्देश पर कैराना क्षेत्र के गांव मवी के पास श्री बालाजी औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र में शासन निर्देश पर अस्थाई जेल बनाई जाएगी। लॉक डाउन का उलंघन करने वाले लोगों पर प्रभावी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। शुक्रवार को डीएम जसजीत कौर और एसपी विनीत जयसवाल ने अस्थाई जेल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जेल में मिलने वाली सुविधाओं को देखा और अस्थाई जेल के तथा सुरक्षा व्यवस्था की एवं खाने-पीने की व्यवस्था को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। डीएम ने बताया कि बनाई गई जाने वाली अस्थाई जेल में 100 लोगों को रखने की व्यवस्था की गई है। लॉक फाउन का उलंघन करने एवं अपराध करने वाले अपराधियों को कोरोना संक्रमण से बचा कर अस्थाई जेल में रखा जाएगा।