रहस्य: जानें दुनिया का इकलौता ऐसा पेड़ जिससे जुड़ी है भगवान श्रीकृष्ण और पांडवों की निशानी के पीछे का असली सच

2020-04-24 20

न्यूज स्टेट के खास शो रहस्य में आज पड़ताल की जाएगी 7 हजार साल पुराने एक चमत्कार की जिसका राज एक रहस्मय पेड़ से जुड़ा है. ऐसा दावा किया जाता है कि इस पेड़ में फूल तो आते हैं, लेकिन न तो फल होते है और न बीज. ऐसा मानना है कि ये पेड़ दुनिया का इकलौता ऐसा पेड़ है जिसके साथ भगवान श्रीकृष्ण और पांडवों की निशानियां जुड़ी हुई है. 6 महीने इस पेड़ पर बहार रहती है तो वहीं इस पेड़ की लकड़िया कभी नीचे नहीं गिरती. देखिए रहस्यमय परिजात पेड़ की कहानी.

Videos similaires