Weather: देखिए देश के अलग अलग हिस्सों में मुसीबत का सबब बनी ठंड

2020-04-24 4

दिल्ली की सर्दी (Delhi Winter) तो पहले से ही काफी मशहूर है और इस बार दिल्ली में पड़ रही ठंड ने ये भी दिखा दिया है कि क्यों आखिर लोग दिल्ली की ठंड की मिसाल दी जाती है. दिल्ली में इस साल काफी ज्यादा ठंड पड़ रही है. इस ठंड ने दिल्ली के लोगों की जिंदगी को जमा कर रख दिया है. बीती रात दिल्ली की सबसे सर्द रात रही जिसमें तापमान लुढ़क कर 2.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो कि अब तक सबसे ज्यादा ठंडी रात भी रही. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इससे पहले राजधानी दिल्ली में इतनी ठंड 1977 में पड़ी थी