नागरिकता संधोधन कानून के खिलाफ मेरठ में हुई हिंसा के दौरान का एक वीडियो वायरल होने के बाद मेरठ एसपी ने सफाई दी है. मेरठ के एसपी सिटी अखिलेश नारायण ने लोगों को पाकिस्तान चले जाने के वायरल वीडियो पर अब सफाई देते हुए कहा कि लिसाड़ी गेट इलाके में कुछ लोग पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे. तब उनसे कहा गया था कि अगर पाकिस्तान पसंद है तो वहां चले जाओ.