शोएब अख्तर का खुलासा- दानिश कनेरिया के साथ 'हिंदू' होने पर भेदभाव, पाक क्रिकेट टीम को नहीं पसद हिंदू खिलाड़ी

2020-04-24 0

पाकिस्तान के क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने अपनी टीम को दर्जनों मैच जितवाए है. गेंद और बल्ले से कमाल करने वाले क्रिकेटर दानिश कनेरिया के साथ अपनी ही टीम और मुल्क ने धोखेबाजी की. हिंदू होने पर दानिश कनेरिया को टीम से बाहर कर दिया गया जिसके बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने भी बड़ा खुलासा किया. शोएब अख्तर ने खुलासा करता हुुए कहा है कि दानिश कनेरिया के साथ धर्म के नाम पर भेदभाव हुआ. शोएब अख्तर के इस बाउंसर से इमरान खान के पाकिस्तान की पोल खुल चुकी है जहां हिंदू अल्पसंख्यकों का पाक में रहना मुश्किल किया गया.