Lucknow: हिंदूवादी नेता रणजीत बच्चन हत्याकांड में खुलासे के करीब पुलिस, हिरासत में 3 लोगों पर शक

2020-04-24 2

हिंदूवादी नेता रणजीत बच्चन हत्याकांड में माना जा रहा है कि लखनऊ पुलिस बड़े खुलासे के बेहद करीब पहुंच गई है. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस को कत्ल के पीछे पुराना विवाद और एक महिला से झगड़े की आशंका है. पुलिस ने CCTV फुटेज के जरिए तीन लोगों पर शक जताया है.
#RanjitBachchanMurder #LucknowPolice #CCTVFootage