Lakh Take Ki Baat: CAA विरोध पर तारिक फतह बोले- पाकिस्तान के इशारों पर चल रही हिंदुस्तान की मुस्लिम लीग पार्टी

2020-04-24 3

देशभर में CAA का विरोध को देख मशहूर पाकिस्तानी पत्रकार और लेखक तारिक फतेह ने इसे पूरी तरह एक साजिश बताया. तारिक फतेह के मुताबिक पाकिस्तान की Intelligence Agency का मानना है कि वो भारत के 50 शहरों को कभी भी सीज कर सकते है. किसी को भी CAA के बारे में नहीं पता था लेकिन जामिया के बाहर लोग जुलूस निकाल रहे थे. पाकिस्तान को जिन लोगों ने बनाया उनका मकसद हिंदुस्तान का खात्मा करना है. जिन लोगों ने मुस्लिम लीग को वोट दिया फिर चाहे वो यूपी, बिहार, हैदराबाद या मद्रास में हो, हिंदुस्तान की मुस्लिम लीग पार्टी पाकिस्तान के इशारों पर काम कर रही है.