मुंबई के मीरा रोड पर बड़ा धमाका हुआ. धमाके से कई दुकाने और मॉल को नुकसान पहुंचा है. गैस लीकेज की वजह से धमाका होने की खबर सामने आई है. जोरदार धमाके से दीवारों में दारार पड़ गई तो वहीं मॉल और दुकानों के शीशे भी टूट गए है. वहीं धमाके में एक शख्स घायल हो गया है.
#MumabiBlast #MiraRoad #GasLeakage