Exclusive Interview: JDU प्रत्याशी डॉ. शिवचरण गुप्ता का केजरीवाल पर निशाना- संगम विहार में नहीं हुआ विकास

2020-04-24 9

दिल्ली में NDA ने अपने सहयोगी दल JDU के लिए बीजेपी ने दो विधानसभा सीट छोड़ी है. इसमें संगम विहार से JDU प्रत्याशी डॉ. शिवचरण लाल गुप्ता है जिनके लिए बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने प्रचार किया है. प्रत्याशी शिवचरण लाल गुप्ता ने केजरीवाल सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि संगम विहार में विकास की नाम चिड़िया आई ही नहीं है.
#DelhiElections2020 #JDUShivcharanGupta #AAP