Lucknow: 11वें डिफेंस एक्सपो का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, 70 देशों के प्रतिनिधि करेंगे शिरकत

2020-04-24 0

लखऩऊ में डिफेंस एक्सपो 2020 की शुरुआत हो रही है जिसका उद्घाटन पीएम मोदी करेंगे. 9 फरवरी तक डिफेंस एक्सपो में 35 देशों के रक्षामंत्री और 70 देशों के प्रतिनिधि शिरकत करने वाले है. डिफेंस एक्सपो के लिए पूरे लखनऊ को खूबसूरती से सजाया गया है. एक्सपो में पहली बार डिफेंस कॉन्केल्व का भी आयोजन हो रहा है.
#DefenceExpo2020 #PMModiInExpo #IndiaAfricaDefenceConclave

Videos similaires