सेना प्रमुख नरवणे का बयान- LoC पर सीजफायर तोड़ने की घटनाएं बढ़ी, सीमापार से आतंकी भेजने की कोशिश कर रहा पाक

2020-04-24 63

सेना प्रमुख मनोज नरवणे ने बयान देते हुए कहा है कि LoC पर सीजफायर तोड़ने की घटनाएं बढ़ी है. सीमापार से पाकिस्तान आतंकी भेजने की कोशिश कर रहा है. कश्मीर में आतंकी वारदातों में कमी आई है. पिछले 6 महीने में आतंकी घटनाओं में कमी आई है. हताश आतंकी ग्रेनेड से हमला कर रहे है.
#ArmyCheif #MukundNaravane #PakCeasefireViolation