राम मंदिर ट्रस्ट में अयोध्या के साधु संतो के शामिल ने होने पर दिंगबर अखाड़ा ने बैठक बुलाई गई थी. हालांकि, गृहमंत्री अमित शाह की महंत नृत्यगोपाल दास से बात हुई जिसके बाद उन्होंने महंत नृत्यगोपाल को आश्वासन दिया है कि उन्हें ट्रस्ट में शामिल किया जाएगा. इसके बाद बैठक को स्थगित कर दिया गया है.
#RamMandirTrust #HMAmitShah #SaintNrityaGopalDas