दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर दर्दनाक हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जहां चलती ट्रेन से उतर रही महिला ट्रेन की चपेट में आ गई. हादसे में महिला यात्री को दोनों पैर गवाने पड़े. दरअसल, महिला गलती से दूसरी ट्रेन में बैठ गई थी. ट्रेन चलने के बाद उसे अपनी गलती का अहसास हुआ और वह जल्दबाजी में ट्रेन से उतरने लगी और यह हादसा हुआ. उन्होंने बताया कि ट्रेन के निकल जाने के बाद महिला को तुरंत मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने एम्बुलेंस की मदद से ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया जिसका वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया.