मध्यप्रदेश के धार जिले से मॉब लिंचिंग का केस सामने आया है जहां पर गुस्साए ग्रामीणो ने 7 लोगों को जमकर पीटा जिसमें एक व्यापारी की मौत हो गई. इतना ही नहीं ग्रामीणों ने व्यापारियों की कार को भी आग के हवाले कर दिया. बच्चा चोरी की फैली अफवाह इस कदर जानलेवा बन गई की भीड़ ने खूंखार रुप ले लिया.
#DharMobLynching #MPDhar #FightViralVideo