बीजेपी नेता प्रकाश जावड़ेकर का केजरीवाल पर हमला- निर्भया के दोषियों को AAP की वजह से सजा मिलने में देरी

2020-04-24 4

बीजेपी नेता प्रकाश जावेड़कर ने अरविंद केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा है कि निर्भया के दोषियों को AAP की वजह से सजा मिलने में देरी हुई. निर्भया के गुनहगारों को बचाने वालों के साथ क्या करना है. सरकार संकट में तो हनुमान चालीसा पढ़ रहे हैं केजरीवाल. बता दें, दिल्ली चुनाव के लिए प्रचार का आज आखिरी दिन है.
#PrakashJavdekar #KejriwalAAP #NirbhayaConvictsDeath