जामिया में हुई फायरिंग के दावे पर उठे सवाल, पुलिस को नहीं मिले कारतूस के खोके ना बदमाशों के सुराग

2020-04-24 16

जामिया इलाके में रविवार रात हुई फायरिंग सवालों के घेरे में आ चुका है. पुलिस को अबतक न तो कारतूस के खोके मिले है, ना ही पुलिस को अभी तक बदमाशों का कोई सुराग मिला है. जिसके चलते गुस्साए लोगों ने थाने का घेराव किया है. जामिया यूनिवर्सिटी के अलग अलग गेट पर हुई फायरिंग के अलग अलग दावे किए जा रहे है.
#JamiaFiring #DelhiPoliceNoClue #JMUStudentsProtest