दिल्ली पुलिस की सब इंस्पेक्टर दीपांशु ने शुक्रवार देर रात खुद को गोली मारकर हत्या कर ली. सोनीपत की रहने वाले दीपांशु ने सुसाइड किया. दीपांशु पर प्रीति अहलावत को गोली मारने का आरोप था. महिला SI प्रीति अहलावत पड़पड़गंज थाने में तैनात थी.
#LadySIMurderCase #DelhiPolice #SubInspectorSuicide