असम के कोकराझार पहुंचे पीएम मोदी का लोगों ने जोरदार स्वागत किया. बोडो समझौते के बाद पीएम मोदी की असम में ये पहली रैली है. रैली से पहले पीएम मोदी का जगह- जगह स्वागत किया गया. साथ ही रैली में लाखों की संख्या में लोग पहुंचे हुए है. बोडो समझौते पर हस्ताक्षर होने का जश्न मनाने के लिए पीएम मोदी लोगों को संबोधित करेंगे.
#PMModiInAssam #BODOAgreement #PMKokrajharRally