Exclusive: लोकसभा में हुई डॉ. हर्षवर्धन के साथ बदसलूकी पर देखें क्या बोले राजीव प्रताप रुडी

2020-04-24 1

डॉ. हर्षवर्धन के साथ लोकसभा में कांग्रेस सांसद द्वारा की गई बदसलूकी पर बीजेपी सांसद गुस्से में है. सदन में मौजूद राजीव प्रताप रुडी ने बातचीत में बताया कि राहुल गांधी के बयान के जवाब में कांग्रेस सांसदों ने निंदनीय हमला किया. पीएम मोदी के खिलाफ राहुल गांधी के डंडे वाले बयान पर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की थी.
#RajivPratapRudiRemarks #RahulGandhiDandaRemarks #DrHarshVardhanAttacked