मुंबई में आज उद्धव ठाकरे कैबिनेट का पहला विस्तार हुआ. अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री और आदित्य ठाकरे ने मंत्री पद की शपथ ली. अजित पवार को सरकार में नंबर 2 का दर्जा दिया गया. पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता अशोक चव्हाण को भी ठाकरे मंत्रीमंडल में जगह मिली. पंकजा मुंडे को हराने वाले उनके चचेरे भाई धनंजय मुंडे को भी उद्धव कैबिनेट में जगह मिली. इसी के साथ अमित देशमुख को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है. अमित देशमुख पूर्व सीएम विलासराव देशमुख के बेटे है. उद्धव कैबिनेट में अब कुल 42 मंत्री शामिल हो गए है.