जम्मू कश्मीर में नशे के सौदागार युवाओं को नशे की लत लगाकर पत्थरबाजी के लिए उकसा रहे है. ऐसे में इन नशेड़ियों से मुकाबले के लिए महिला DSP ने कमर कस ली है. इस मुहिम में स्थानीय लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है. डीएसपी निलजा एंगमो ने एक महीने में दर्जनों ड्रग्स कारोबारियों को गिरफ्तार किया है.
#DrugsDealers #DSPNiljaAgmo #JammuKashmir